हारे हैं हम भी बार बार
रोएं हैं दिल हार ज़ार ज़ार
हिम्मत हमको भी बंधा दो ना
हमको भी गले लगा लो ना
मेहनत हम भी तो करते हैं
खेती मजदूरी कर दम भरते हैं
बारिश कहीं पे आती नहीं
और कहीं बाढ़ में हम मरते हैं
घबराहट हमको भी होती है
जब परेशानी नहीं झिलती है
मायूसी से नम आंखें रोती हैं
हमको भी ढाढस बंधा दो ना
हिम्मत ना हारेंगे हम भी कभी
पिता समान तुम हो जो खड़े
उम्मीदें तुमसे ही बांधी हैं
हमको भी तो पहचानो ना
गली गली और शहर शहर
कर देंगे स्वच्छ और सुंदर
सपनों का भारत बनाएंगे
हम भी चांद पर जाएंगे
करके तो देखो विश्वास हम पर
कर्तव्य पथ पर चलके हम भी
भारत को कर देंगे उज्वल उज्वल
सोने की चिड़िया फिर से कहाएंगे
- डॉ चीनू अग्रवाल (मुक्ति)
Wow
ReplyDelete